Funny Jokes in Hindi Font, Hindi Funny SMS

कितनी मिन्नते की दर दर की ठोकरे खाई माँ बाप ने की एक बेटा हो जाये... :D :P :) और वो हरामखोर Angel priya बने घुम रहा है ****************************** आजकल मोटेरसायकील पर पीछे बैठी लड़की गर्ल फ्रेंड की जगह ऐसी लगती है, जैसे विक्रम के ऊपर बेताल लटका :D ****************************** दीवाली के Rocket को देख के यह एहसास हुआ कि . . . अगर जीवन में ऊँचाइयों तक पहुँचना है तो, बोतल का सहारा तो लेना ही पड़ेगा !! :P ****************************** सबसे दुखदाई ब्रेकअप चीन में होते हैं... हर तरफ उसी का चेहरा दिखाई देता है...!!! :( ****************************** मी::हम तूम एक कमरे में बंद हो और चाबी खौ जाए सी::हा लेकिन सिर्फ As Friend :D ;) ****************************** यहाँ साला मेरे घर में ढंग का 2G नेटवर्क नहीं आता और वहां तालिबान वाले गुफाओं में बैठकर YouTube पे वीडियो अपलोड कर रहे हैं...! :P ****************************** हाईकोर्ट ने आज ये स्पष्ट किया है क़ि अगर पत्नी घर की लक्ष्मी है . तो ग...