Tum agar nahi aayi, geet ga na paaun ga - Best Hindi Kavita by Kumar Vishwas
तुम अगर नहीं आई, गीत गा न पाउँगा.. सांस साथ छोड़ देगी, सुर सजा न पाउँगा.. तान भावना की है, शब्द-शब्द दर्पण है, बांसुरी चली आओ होठ का निमंत्रण है. तुम बिना हथेली की हर लकीर प्यासी है, तीर पार कान्हा से, दूर राधिका सी है. दूरियां समझती है, दर्द कैसे सहना है, आँख लाख चाहे पर, होठ को न कहना है औषधि चली आओ चोट का निमंत्रण है. तुम अलग हुई मुझसे, सांस की खताओं से खुद की दलीलों से, वक़्त की सजाओं से, रात की उदासी को आंसुओं ने झेला है, कुछ गलत न कर बैठे, मन बहोत अकेला है. कंचनी कसौटी को, खोट का निमंत्रण है. बांसुरी चली आओ चोट का निमंत्रण है. ----------------------------------------------------------------------- Tum agar nahi aayi, geet ga na pau ga Saans saath chhod degi, sur saja na pau ga Taan bhavna ki hai, shabd shabd darpan hai Baansuri chali aao honth ka nimantran hai Tum bina hatheli ki har lakeer pyaasi hai Teer paar kanha se door radhika si hai Dooriyan samjhati hain,dard kaise sahna hai Aankh lakh chahe par,honth ko na kahna hai Aushadi chali aao chot ka nimantran hai Tum alag hui ...